Giridih : बाल संरक्षण को लेकर कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन और जिला बाल संरक्षण इकाई ने 21 अगस्त को प्लस टू अग्रवाल उच्च विद्यालय तिसरी में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला के मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि एसपी अमित रेणु थे. कार्यशाला में सभी पंचायतों के मुखिया और बच्चों समेत दो सौ से अधिक वीएलसीपीसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला को संबोधित करते डीसी ने कहा कि गावां और तिसरी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्य सराहनीय हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास कार्य किए जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि बाल श्रम, ट्रैफिकिंग, बाल विवाह जैसे अपराध पर नियंत्रण पाने को लेकर गिरिडीह पुलिस तत्पर है. फाउंडेशन के निदेशक ओम प्रकाश पाल ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की. कार्यशाला में डॉ. संगीता गौर ने बाल संरक्षण समितियों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. मौके पर डीडीसी शशि भूषण मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला परिषद् सदस्य राम कुमार राउत मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन तिसरी के अंचल अधिकारी असीम बाड़ा ने किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=394419&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : आगामी 18 व 19 सितंबर को पोलियो उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस [wpse_comments_template]
गिरिडीह : गावां व तिसरी प्रखंड में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्य सराहनीय- डीसी

Leave a Comment