Search

गिरिडीह : बोलेरो का शीशा खोलकर झांक रहा था युवक, दूसरे वाहन के धक्के से मौत

Giridih : गिरिडीह  https://jantaserishta.com/amp/local/jharkhand/road-accident-in-giridih-three-people-died-due-to-collision-of-two-bikes-1243260?type=xhr&startIndex=2">

style="color: #ff0000;">(Giridih)
- बेंगाबाद थाना अंतर्गत पेसराटांड़ के पास बोलेरो में बैठे एक युवक के लिए शीशा खोलकर बाहर झांकना जानलेवा साबित हुआ. युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मंझलाटोल गांव निवासी खुर्शीद अंसारी के पुत्र डब्लू अंसारी की शादी में बोलेरो संख्या जेएच 11 एन 4166 से बारात जा रहा था. बाहर झांकने पर ओवरटेक कर रहे एक पिकअप">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/one-person-died-in-road-accident-in-giridih-jharkhand-129711338.html">पिकअप

वैन से सिर टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मंझलाटोल गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी का पुत्र रिफान अंसारी उर्फ पंडरा है. बारात को देवघर जिला के देवीपुर थाना अंतर्गत कुल्टी गांव जाना था. घटना की जानकारी पाकर बेंगाबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोलेरो व पिकअप वैन जब्त कर थाना ले आई. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304814&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले में कहर बरपा रही है तेज रफ्तार, एक महीने में 29 मौत, दर्जनों घायल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp