Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां के माल्डा स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय के स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने 2.5 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. वहीं, वाटर सप्लाई पाइप व नल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने गावां थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय बंदकर वे लोग घर चले गए. शनिवार को जब विद्यालय खोलने पहुंचे, स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर देखने पर पता चला कि 2.5 क्विंटल चावल कम है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/sahil-becomes-the-winner-of-jharkhand-state-tennis-championship-2025/">झारखंड
स्टेट टेनिस चैंपियनशिप 2025 के विजेता बने साहिल
गिरिडीह : गावां में स्कूल का ताला तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment