जेवर, नकदी समेत गाड़ी के कागजात गायब
पहली घटना गमहारडीह निवासी साधु शरण सिंह के घर में हुई. चोरों ने सेंधमारी कर नकद राशि समेत पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिये. साधु शरण ने बताया कि उनके दोनों बेटों के कमरों से जेवर, नकदी, ट्रेक्टर और बाइक के कागजात समेत अन्य सामान पर गायब हैं. भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी देवरी थाना को दी. मौके पर एएसआई अजय सोय घटनास्थल पर पहुंचे और घरवालों से पूछताछ की. इसे भी पढ़े ; ईडी">https://lagatar.in/ed-sends-show-cause-notice-to-flipkart-may-face-fine-of-10-thousand-crores/124560/">ईडीने फ्लिपकार्ट को भेजा कारण बताओ नोटिस, लग सकता है 10 हजार करोड़ का जुर्माना
घर का ताला तोड़ चुरा लिये सामान और नकदी
दूसरी घटना चतरो गांव के खिजुरियांटांड़ टोला निवासी छोटकी मरांडी के घर में हुई. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की. मरांडी ने बताया कि चोरों ने कल रात उनके घर से दस हजार रुपये, बर्तन और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिये. तीसरी वारदात करमाटांड़ गांव निवासी रामलाल सोरेन के घर में घटी.. चोरों ने सोरेन के घर से दो बकरियां, छह हजार नकद और बर्तन पर हाथ साफ कर लिये. इसे भी पढ़े ; RBI">https://lagatar.in/rbi-alert-if-you-are-also-selling-old-coins-or-notes-then-be-careful/124547/">RBIका अलर्ट, अगर आप भी बेच रहे हैं पुराने सिक्के या नोट, तो हो जायें सावधान [wpse_comments_template]
Leave a Comment