Search

गिरिडीह : चोरों ने शॉर्ट-सर्किट कर काटी बिजली, फिर 3 घरों में की चोरी

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के तीन घरों में चोरों ने रविवार की रात चोरी कर ली. चोरों ने पहले बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट कर दिया, जिससे इलाके की बिजली कट गई. इसके बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए बरवाडीह और घंघरीकुरा के तीन अलग-अलग घरों से बर्तन सहित लाखों रुपए के सामान ले भागे. चोरों ने कांग्रेस प्रसाद यादव व मनोहर यादव के घर में हाथ साफ़ किया. कांग्रेस प्रसाद यादव ने बताया कि हमलोग बारात गए हुए थे. जब वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई. वहीं, बरवाडीह निवासी छोटू पंडित ने बताया कि लाइट कटी हुई थी.  इसी बीच चोर उनके घर में घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घर के सभी लोग दूसरे घर में सोए थे. वहीं, घंघरीकुरा के उमेश चौधरी के घर को भी चोरों ने निशना बनाया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-abu-budget-will-open-doors-for-jharkhands-progress-mla-shweta-singh/">बोकारो

: अबुआ बजट से झारखंड की प्रगति का खुलेगा द्वार- विधायक श्वेता सिंह
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp