Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में बीती रात को चोरों ने दो–तीन दुकानों व घरों को टारगेट किया. लेकिन गृहस्वामी के जग जाने से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. चोरों ने कई दुकानों के शटर काटकर चोरी का प्रयास किया. तभी मकान मालिक की नींद खुल गई. चोरों के आने का आभास होते ही सभी परिवार जग गए और हो–हल्ला करने लगे, जिससे चोरों को भागना पड़ा. छोटकी खरगडीहा चौक पेट्रोल पंप के समीप अजंता लाइन होटल के संचालक मनोज यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12:30 होटल बंद कर वह अपने घर खुटरीबाद चले गये. मंगलवार की सुबह 6 बजे जब होटल पहुंचा, तो काउंर का ताला टूटा हुआ था गल्ले में रखे लगभग दो हजार रूपया गायब थे. चोरों ने खरगडीहा में राजू पोद्दार ज्वेलर्स दुकान का शटर तोडकर चोरी का प्रयास किया. तभी गृहस्वामी राजू पोद्दार जाग गए और ढेला–पत्थर चलाने लगे. यह देख चोर भाग गए. वहीं, विकास अग्रवाल की गल्ला दुकान का भी शटर तोडकर चोरी का प्रयास किया गया. चोरों की संख्या सात से आठ के बीच बताई थी.
यह भी पढ़ें : राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया 15 दिसंबर से
Leave a Reply