Search

गिरिडीह : इस बार धनवार की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा- राजकुमार यादव

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बुधवार को राजधनवार, गांवा और तिसरी प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने गांवा और तिसरी के हरनी, भीता, बरवाडीह, सलैयाटीलहा, महुटांड़, डमूर, तेतरिया होते हुए राजधनवार के कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित एक भी सवाल सदन में नहीं उठाया. यहां का सबसे ज्वलंत मुद्दा ढिबरा है. यदि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो ढिबरा खदानों को फिर से चालू कराएंगे. अपने विधायक काल के कार्यों की याद दिलाते हुए कहा कि हम आज भी 24 घंटे, 365 दिन जनता की सेवा में लगे रहते हैं. जनता इस बात को बखूबी समझती है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है. धनवार की जनता इस बार निश्चित रूप से मुझे आशीर्वाद देगी. यह भी पढ़ें : भेष">https://lagatar.in/dsp-arrived-in-disguise-to-buy-pistol/">भेष

बदलकर पिस्टल खरीदने पहुंचे डीएसपी, हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp