गिरिडीह : सड़क दुर्घटना में मृत बगोदर के तीन आश्रितों को मिलेंगे एक-एक लाख
Giridih : बगोदर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना सहायता योजना के तहत एक-एक लाख रुपये देने की स्वीकृति मिली है. डीसी राहुल सिन्हा ने बगोदर थाना क्षेत्र के जरमूने चट्टी निवासी शबनम खातून, शाहिना प्रवीण और ढीबरा निवासी सावित्री देवी का नाम चयनित किया गया है. तीनों से आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति, प्राथमिकी आवेदन पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सदस्यता प्रमाण पत्र, आवेदक का बैंक खाता और आधार कार्ड की छाया प्रति मांगी गई है. डीसी ने जानकारी दी है कि सरिया अनुमंडल के भूमि सुधार उप_समाहर्ता की अनुशंसा के आलोक में राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना से बगोदर के तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को एक-एक लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment