Search

गिरिडीह : हथियार समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, गुप्त स्थान में पूछताछ जारी

Giridih : पुलिस ने हथियार समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली सप्ताह व्यापी प्रतिरोध दिवस के दौरान दो घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. तीनों से पुलिस गुप्त स्थान में पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 50 से ज्यादा नक्सली पोस्टर, दस किलो वजन का एक कैन बम और मोबाइल बरामद की है. तीनों के नाम खुखरा थाना क्षेत्र निवासी राजू मुर्मू, अजीत बेसरा और विजय सोरेन है. पुलिस को इन नक्सलियों के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने ताराटांड़ और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से तीनों को दबोच लिया. तीनों नक्सली 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते का सदस्य बताए जाते हैं. गिरफ्तार हो चुके एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जेल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप लगाकर नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया था. इस दौरान मधुबन व खुखरा थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर  और डुमरी थाना क्षेत्र के नुरंगो में विस्फोट कर पुल उड़ा दिए गए. नक्सली संगठन ने एक दिन के बंद का आह्वान कर चचाकी और चौधरीडीह के बीच रेलवे ट्रेक को उड़ा दिया था. इन घटनाओं को अंजाम देने में तीनों नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते के साथ मौजूद थे. तीनों नक्सली को संगठन के शीर्ष नेताओं को बाइक से इधर-उधर ले जाने समेत पुलिस गतिविधियों की जानकारी संगठन को देने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. तीनों को पुलिस गतिविधियों की जानकारी देने की थी जिम्मेवारी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तीनों नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तीनों की योजना फिर मोबाइल टावर और पुल को उड़ाने की थी. हालांकि पुलिस तीनों से क्या पूछताछ कर रही है, इसके बारे में बताने से साफ इंकार कर रही है? यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230681&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : बिरनी और तीसरी में नर्स, एएनएम व सहियाओं को मिला प्रशिक्षण [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp