Jamua (Giridih) : जमुआ थाने की पुलिस ने जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर परगोडीह गोशाला मोड़ के समीप अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर ट्रकों का पकड़ा. तीनों ट्रकों पर कुल 128 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. गिरफ्तार दो लोगों में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला निवासी महताब आलम व बिहार के पटना जिले का जीवलाल राय शामिल है. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि जब्त कोयले की जांच जिला खनन पदाधिकारी से कराई गई, तो कोयला अवैध पाया गया. ट्रक मालिक, चालक व अवैध धंधे में लिप्त लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में जमुआ की पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई रोहित कुमार सिंह, एएसआई हरेंद्र कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बिजली वितरण निगम की पहल, वाट्सएप नंबर 9431135503 पर मिलेगी बिल की अपडेट