Giridih : गिरिडीह-जमुआ रोड पर पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ के पास रविवार की सुबह ई-रिक्शा (टोटो) के पलटने से उस पर सवार तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद बच्ची खुशी को आनन-फानन में गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के वक्त बच्ची अपने पिता प्रभात दास की गोद में थी. जानकारी के अनुसार, तिवारीडीह गांव निवासी प्रभात दास अपने परिवार के साथ टोटो से जमुआ जा रहे थे. परसाटांड़ के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और टोटो पलट गया. टोटो पर सवार परिवार नीचे गिर गया. अपने पिता की गोद में बैठी मासूम खुशी पिता के साथ नीचे गिर पड़ी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता को भी मामूली चोट लगी है. ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए महिलाओं को लुभाने में लगे हैं तेजस्वीः भाजपा
Leave a Reply