Search

गिरिडीह : रामनवमी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बड़ा चौक में निकला जुलूस

Giridih : गिरिडीह शहर के बड़ा चौक में 10 मार्च की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया.  जुलूस में शामिल श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में तलवार, लाठी और केसरिया ध्वज थाम रखे थे. श्रद्धालु लगातार जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. जुलूस कालीबाड़ी व मकतपुर चौक होते हुए टावर चौक स्थित बरमसिया तक गया. जुलूस में श्रद्धालुओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. श्रद्धालु तलवार और लाठी भांजकर अपने कला का प्रदर्शन किया. [caption id="attachment_286569" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/giridih-ramnavmi-300x142.jpg"

alt="" width="300" height="142" /> सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान[/caption] रामवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जुलूस पर निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. बड़ा चौक जुलूस की निगरानी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणु खुद करते देखे गए. शहर के सभी चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पेट्रोलिंग वाहन लगातार गश्त कर रही है. जिले में और भी जगहों पर विभिन्न रामनवमी पूजा समितियों की ओर से जुलूस निकालने की खबर है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286076&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले के अधिकतर थानों की सरकारी टेलीफोन नंबर बेकार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp