Search

गिरिडीह : कृषि विभाग के प्रशिक्षण में किसानों को दिए गए खेती करने के टिप्स

Pirtand (Giridih): जिले के पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विभाग द्वारा किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार साह ने किसानों को बताया कि इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण धान का बीज सूख रहा है. इस कारण किसान धान के बीज को हल्की सिंचाई करते रहें. साथ ही कम पानी वाली फसल का चयन करें‌. उन्होंने बताया कि मक्का, अरहर, महुआ से अपने नुकसान की भरपाई करें. खरीफ फसल वर्ष 2023-24 के लिए केसीसी का आवेदन भर कर बैंक में या किसान मित्र को जमा करें. सभी किसानों के पास क्रेडिट कार्ड भी होना चाहिए. सब्जी की खेती के लिए टमाटर लगाएं, जिसमें कम सिंचाई करनी पड़ती है. चना की खेती श्री विधि से करें, जिसमें कम लागत में अधिक उपज हो सके. मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक निखिल कुमार, पतिराम मरांडी, सोनी सोरेन, मोतीलाल मरांडी, सुशील कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-25-students-of-dav-ccl-went-to-hazaribagh-to-participate-in-ncc-camp/">गिरिडीह

: डीएवी सीसीएल के 25 विद्यार्थी एनसीसी कैंप में भाग लेने गए हजारीबाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp