Giridih : गिरिडीह https://www.aajtak.in/crime/news/story/two-group-clashed-stone-pelting-women-comment-dispute-police-arrested-golgappa-giridih-jharkhand-lclar-1451274-2022-04-23">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा गांव में विवाहिता गुलाब बीबी जुल्म की शिकार हुई है. इस महिला के शरीर पर ससुराल वालों ने खौलता हुआ गर्म सरसो तेल डाल दिया. तेल डाले जाने का वजह दो बेटियों को जन्म देना बताया जा रहा है. ससुराल वाले बेटे की चाहत लगाए बैठे थे. महिला के गर्भ से दो बेटी पैदा होने पर सास-ससुर समेत देवर खफा हो गए. ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. सास-ससुर और देवर अक्सर उसे मारते-पीटते">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/giridih/shakti-squad-in-giridih/jh20220502104414460460410">मारते-पीटते
थे. इसे लेकर कई बार गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. तेल डाले जाने से महिला बुरी तरह झुलस गई. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. विवाहिता ने ससुराल वालों पर गर्म तेल डालने का आरोप लगाया है. गुलाब बीबी की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व भरकट्टा गांव निवासी आबिद मल्लिक के साथ हुई थी. घटना के दो दिन पूर्व भी ससुराल वालों ने गुलाब बीबी को मारा-पीटा. 25 मई की सुबह घर में मछलियां तली जा रही थी. सास और ससुर ने गर्म सरसो तेल उसके शरीर पर डाल दिया, जिससे वह पूरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर थाना पुलिस महिला का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच के लिए बिरनी थाना को रिपोर्ट भेज दी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316869&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : जंगल में लगी आग, दर्जनों पेड़ झुलसे [wpse_comments_template]
गिरिडीह : दो बेटियों को जन्म देने पर विवाहिता से अत्याचार, शरीर पर डाला गर्म सरसो तेल

Leave a Comment