Search

गिरिडीह : ऑफिसर कॉलोनी में नयी सड़क बनने से आवागमन हुआ आसान

Giridih : ऑफिसर कॉलोनी गिरिडीह में नयी सडक़ बनने से यहां के लोगों को आवागमन करने में काफ़ी सहूलियत हो रही है. विगत कई सालों से यहां सड़क ना होने के कारण लोगों को ख़ासे परेशानियों से दो चार होना पड़ता था. जुलाई 2022 में पथ निर्माण विभाग ने नयी सडक़ का निर्माण कराया. ऑफिसर कॉलोनी में एसपी, एसडीओ, जिला प्रधान न्यायाधीश, एसडीपीओ, सीएस सहित कई बड़े पदाधिकारियों का निवास है. साथ ही मुख्य रोड जाम होने पर लोग इसी सडक़ से बस पड़ाव जाते हैं. फिलहाल इस सड़क के बन जाने से से यहां आवागमन आसान हो गया है. यह">https://lagatar.in/giridih-rainy-mushroom-out-of-reach-of-common-man/">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ बरसाती मशरूम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp