Search

गिरिडीह ट्रैफिक पुलिस ने रात में चलाया चेकिंग अभियान, घर में रहने की अपील

लोगों से पूछताछ

Giridih: कोरोना चेन को तोड़ने के लिए इन दिनों राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसमें राज्यभर में आंशिक लॉकडाउन है. प्रशासन भी इसे लेकर मुस्तैदी से लगी है ताकि महामारी को मात दिया जा सके. इसी क्रम में जिले के शहरी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया.

दूसरे चरण में प्रशासन सख्ती भी बरत रही है. अब रात में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि देर रात तक जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है. ठोस वजह नहीं होने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें

पुलिस ने कहा कि जरूरी काम रहने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह होने के कारण सड़कें खाली रहती हैं. ऐसे समय में असामाजिक तत्व भी निकलते रहते हैं. इसलिए उनसे भी बचने के लिए लोगों को अपने घरों में रहने चाहिए. लेकिन बड़ी वजह कोरोना है. इसे हराना है. इसलिए उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें.

Follow us on WhatsApp