Search

गिरिडीह : गावां में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से बीएसएफ जवान की पत्नी की मौत

Gawan (Giridih) : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बिरने सलैयाटांड़ में सोमवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. गांव के बजरंगी यादव की बहू सुधा देवी की करंट लगने से मौत हो गई. 22 वर्षीय सुधा देवी बीएसएफ जवान विनोद कुमार की पत्नी थी. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुधा देवी सुबह में किचन की साफ- सफाई कर रही थी. इसी दौरान किचन में झूल रहे बिजली के तार को हाथ से हटाने का प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के समय परिवार के अन्य लोग किचन से सटे दूसरे भवन में थे. परिवार के लोग आनन-फानन में सुधा देवी को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस लोमहर्षक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. बीएसपीफ जवान विनोद कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पति विनोद कुमार बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. बिरने मुखिया चंदन यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव समेत कई लोग घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि सुधा की शादी के अभी एक साल भी नहीं हुए हैं. वह पिछले कुछ दिनों से मायके में थी. पति छुट्टी पर घर आए थे. इसलिए वह होली के बाद मायके से अपने ससुराल आयी थी. यह भी पढ़ें : इंडिया">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-protest-of-student-organizations-of-india-alliance-ifeducation-system-goes-in-hands-of-rss-then-country-will-be-ruined/">इंडिया

अलायंस के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में बोले राहुल, शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथ में गयी तो देश बर्बाद…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp