Gawan (Giridih) : गावां पंचायत भवन सभागार में पंचायत समिति सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने ग्राम पंचायत स्थायी समिति अध्यक्ष का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां मंत्रालय की तरह हैं, जिसके सुझाव व प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत कार्यकारिणी निर्णय लेती है. समितियों के अध्यक्षों को पंचायतीराज में उनके कार्य, दायित्व, अधिकार आदि के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण में स्थायी समितियों के अधिकार, प्रशासन, निर्माण, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, सहकारिता, सार्वजनिक संपदा, उद्योग, संचार, ग्राम रक्षा आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. गई. कहा गया कि प्रत्येक पंचायत में सात समितियां होती हैं, जो पंचायत के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. मौके पर बीपीआरओ संजय कुमार, मुखिया गायत्री देवी, एशा परवीन, रजिया खातून, बिनोद पासवान, जयप्रकाश साव, राजेश गुप्ता, उदय भुइँया, बच्चू यादव, साजिद रजा, सुनीता देवी, चंपा शर्मा समेत स्थायी समिति के सभी अध्यक्ष मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/jdu-mla-saryu-rai-welcomed-the-amendment-in-the-waqf-board-act/">वक्फ
बोर्ड कानून में संशोधन का जदयू विधायक सरयू राय ने किया स्वागत
गिरिडीह : पंचायत समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Comment