Giridih : गिरिडीह (Giridih)- एसपी अमित रेणु के निर्देश पर पुलिस गोपनीय शाखा ने जिले के विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थापित 155 एसआई और एएसआई का तबादला किया है. स्थानांतरित सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द संबंधित थानों में योगदान का निर्देश दिया गया है. तबादला सूची इस प्रकार है- नगर थाना में पदस्थापित अशोक कुमार का तबादला निमियाघाट थाना किया गया है. गौरीशंकर प्रसाद जमुआ थाना भेजे गए हैं. विगलेश कुमार महतो सरिया थाना भेजे गए हैं. असीम कुमार का तबादला निमियाघाट थाना किया गया है. चंद्रमोहन उरांव का तबादला बिरनी थाना हुआ है. सूर्य कुमार राम डुमरी थाना भेजे गए हैं. जय कुमार सिंह का तबादला सरिया थाना किया गया है. अशोक दास धनवार थाना भेजे गए हैं. प्रदीप सिंह का तबादला बगोदर थाना किया गया है. कृष्ण चंद्र सिंह को पचंबा भेजा गया है. साइबर थाना से विशाल सिंह का तबादला बिरनी थाना किया गया है. मुफस्सिल थाना से प्रकाश कुमार मधुबन थाना भेजे गए हैं. गुरुचरण मांझी पचंबा थाना भेजे गए हैं. सत्यदीप का तबादला धनवार हुआ है. अशोक कांडुलना का तबादला पीरटांड़ थाना हुआ है. देवनाथ उरांव का तबादला मधुबन थाना किया गया है. इलियाजार बागो को बिरनी थाना भेजा गया है. अर्जुन प्रसाद यादव हीरोडीह थाना भेजे गए हैं. विश्वनाथ महतो का स्थानांतरण देवरी थाना किया गया है. अशोक कुमार मंडल धनवार थाना भेजे गए हैं. राजेश्वरी देवी का तबादला महिला थाना हुआ है. काशीकांत गोराई नगर थाना भेजे गए हैं. पचंबा थाना में पदस्थापित अभिमन्यू परिहार का तबादला तिसरी थाना हुआ है. राम दुलार सिंह बगोदर थाना भेजे गए हैं. राजीव रंजन कुमार का स्थानांतरण गांडेय थाना किया गया है. दाऊद बाड़ा को तिसरी थाना भेजा गया है. मुंशी यादव घोड़थंभा ओपी भेजे गए हैं. रगाईल मरांडी को देवरी थाना भेजा गया है. उमेश कुमार सिंह बगोदर थाना भेजे गए हैं. राजेश कुमार रंजन घोड़थंभा ओपी भेजे गए हैं. यूसुफ मल्लिक का तबादला निमियाघाट थाना किया गया है. मनीष कुमार गुप्ता सरिया थाना भेजे गए हैं. मनोज पूर्ति नगर थाना भेजे गए हैं. सुशांत प्रसाद का स्थानांतरण मुफस्सिल थाना किया गया है. रंजीत कुमार झा बगोदर थाना भेजे गए हैं. संजीव कुमार पाल अहिल्यापुर थाना भेजे गए हैं. इंद्रदेव प्रसाद सिंह का तबादला गावां थाना किया गया है. मो. नॉशर खान नगर थाना भेजे गए हैं. अशोक कुमार डुमरी थाना भेजे गए हैं. संजय कुमार बेंगाबाद थाना भेजे गए हैं. नरेश कुमार यादव का स्थानांतरण बगोदर थाना हुआ है. नवडीहा ओपी से नरेश कुमार महतो बगोदर थाना भेजे गए हैं. इसके अलावा तबादला सूची में और भी नाम शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=350179&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह: पुलिस खेलकूद में तीसरे दिन दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिता [wpse_comments_template]
गिरिडीह : लंबे समय से जमे 155 पुलिस अधिकारियों का तबादला

Leave a Comment