Search

गिरिडीह : मधुबन में आदिवासी महाजुटान शुरू, निकाली रैली

Giridih : श्री सम्मेद शिखर को आदिवासियों का धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग को लेकर मधुबन में आदिवासियों और मूलवासियों का महाजुटान शुरू है. सभा शुरू होने से पूर्व मधुबन बाजार में आदिवासी सेंगेल अभियान ने रैली निकाली तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. महाजुटान को लेकर मधुबन बाजार 10 दिसंबर की सुबह से ही बंद है. पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, विधायक लोबिन हेंब्रम, जयराम महतो समेत आदिवासी नेता मधुबन पहुंच चुके हैं. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस जवानों के साथ-साथ 16 मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कमरे से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मांगों में ये शामिल हैं- पारसनाथ पर्वत संथाल आदिवासियों का धार्मिक स्थल मरांग बुरु है. सरना धर्म के मानने वाले आदिवासी समुदाय का यह धार्मिक स्थल युग जाहेर थान है. मरांग बुरु को बेचना बंद किया जाए. मरांग बुरु को अविलंब अतिक्रमण मुक्त किया जाए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=521968&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : दिव्यांग शिविर में देरी से पहुंचे चिकित्सक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp