Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को गदर सबस्टेशन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे खरसान पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि खरसान सहित आसपास की पंचायतों में 24 घंटे में महज 5 से 6 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. उसमें भी बीच-बीच में कई बार बिजली गुल हो जाती है. भीषण गर्मी में नियमित बिजली नहीं मिलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई व किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है. प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से फोन पर बात की और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.
Leave a Reply