Search

गिरिडीह : डुमरी में मवेशी लदा ट्रक जब्त, पुलिस ने 28 बछड़ों को गोशाला को सौंपा

Dumri (Giridih) : डुमरी थाने की पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह मवेशियों से लदे एक ट्रक (जेएच 09 एएफ 2255) को पकड़ा. ट्रक पर 32 बछड़े ठूंस कर रखे गए थे. इनमें से चार मृत पाए गए. बाकी 28 बछड़ों को पुलिस ने ट्रक से उतारकर गुरुटांड़ स्थित गोशाला को सौंप  दिया. ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक राजेश कुमार बिहार के नवादा का, जबकि खलासी जीतेंद्र कुमार बिहार के जमुई का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक पर मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लोड कर बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर ट्रक को जब्त कर लिया. यह भी पढ़ें : प्रवीण">https://lagatar.in/praveen-prabhakar-returns-home-will-join-ajsu/">प्रवीण

प्रभाकर की घर वापसी, आजसू में होंगे शामिल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp