Giridih : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र के पास 6 नवंबर 2024 को एक युवक छोटू दास की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू व एक बाइक बरामद की गई है. मृत छोटू दास हेठलापीठ का रहने वाला था.
इस मामले में मृतक की पत्नी धनेश्वरी देवी के बयान पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें नौ नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. हालांकि, पुलिस की जांच में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
टीम की जांच में मुख्य अभियुक्त रहबर अंसारी उर्फ छोटू व शमीम अंसारी उर्फ अफसर उर्फ लंगड़ा के खिलाफ हत्या के पर्याप्त साक्ष्य मिले. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू व बाइक बरामद की गई. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मुकेश कुमार पंडित, संजय कुमार, राम बचन राम, शैलेन्द्र कुमार, राहुल रंजन सिंह, आदित्य कुमार मंडल व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment