कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता, एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
Giridih : गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के नटराज चौक के पास 18 अगस्त को कोडरमा के डूबाड़ीह मरकच्चो निवासी दंपति के साथ हुई एक लाख 30 हजार रूपये की छीनतई मामले का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी 26 अगस्त को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि बीते 18 अगस्त को कोडरमा के डूबाड़ीह मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद यादव नामक दंपति के साथ हुई एक लाख 30 हजार रूपये की छीनतई के बाद नगर थाना में कांड संख्या 201/2023 धारा -379 भादंवि दर्ज की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन छापेमारी टीमों का गठन किया और डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में राज्य व राज्य के बाहर छापेमारी की जा रही थी. एसपी ने कहा कि सूचना मिली की इस कांड में संलिप्त अपराधी एक और घटना को अंजाम देने फिर गिरिडीह जिले में आए हैं. इसके बाद गिरिडीह डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, हीरोडीह थाना प्रभारी, धनवार थाना प्रभारी और अन्य टीमों ने छापेमारी कर इस घटना में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जुराबगंज निवासी मनीष यादव व सिंटू यादव शामिल हैं.
धनबाद के निरसा व रामगढ में भी किया है अपराध
गिरफ्तार सिंटू यादव पूर्व में 2019 में दिल्ली के बाराहिन्दू थाना इलाके में किसी कांड में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने छीनतई कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार अपराधी ने अपने सहकर्मी का नाम भी बताया है. इन अपराधियों ने गिरिडीह जिले में लूट के आलावा सीमावर्ती धनबाद के निरसा व रामगढ सहित राज्य के बाहर भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कांड में इस्तेमाल पल्सर बाइक, काले रंग का कीपैड मोबाइल, डिक्की तोड़ने के लोहे के औजार और सात हजार रूपये नकद बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, पति व बच्चा घायल
Leave a Reply