Search

गिरिडीह : अहिल्यापुर से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

पीएम किसान निधि व बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी Giridih : गिरिडीह साइबर थाने की पुलिस ने अहिल्यापुर थना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को ठगी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संतोष मंडल व तुलसी मंडल शामिल हैं. दोनों गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव के रहने वाले हैं. यह जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने सोमवार को बरवाडीह स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है. साइबर डीएसपी खान ने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिल थी कि दो शातिर साइबर अपराधी कई दिनों से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड स्थित एक घर में रह कर साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना के साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई. टीम ने पपरवाटांड़ स्थित प्रकाश मंडल के घर के पास़ छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संतोष मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले जेल जा चुका है. गिरफ्तार वे आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि वे बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कस्टमर सपोर्ट, व बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर लोगों को फर्जी लिंक भेजकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. डीएसपी ने का कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%b8/">बजट

सत्र : सदन में बोले राज सिन्हा, धनबाद में रोज आता फोन, एक करोड़ दो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp