Search

गिरिडीह : फूड प्वाइजनिंग से दो की मौत, छह की हालत नाजुक

Giridih : जिले के देवरी थाना अंतर्गत परवतुडीह गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गई तथा छह लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी को देवरी सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की पहचान 60 वर्षीय कल्लू राणा और उसके 14 वर्षीय पोते बिपिन कुमार के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. रात में सभी लोगों ने एक साथ मछली व चावल खाया  रात में सभी लोगों ने एक साथ मछली और चावल खाया. खाना खाने के बाद सभी सो गए. सुबह देर तक कोई सो कर नही जगा. बगल के लोग घर पहुंचे और जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं जगा. सभी घर में बेसुध पड़े थे. आनन-फानन में पड़ोसियों ने आठों को सीएचसी देवरी में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने कुल्लू राणा और बिपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया. शेष छह सदस्यों का सीएचसी देवरी में इलाज चल रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=214803&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : जिले के 2433 आंगनबाड़ी केंद्रों में वैक्सिनेशन शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp