बाबा धाम से लोहरदगा लौटने के क्रम में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई ओमनी
Pirtand (Giridih): जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बराकर पूल के पास ओमनी वाहन संख्या JH01AN 9025 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से टकरा गई. जिससे चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दुर्घटना में वाहन चला रहे व्यक्ति बिंदेश्वर मिश्रा का पैर दब गया. जिसे सीट तोड़ कर बाहर निकाला गया. जबकि दूसरे व्यक्ति फिरोज अंसारी के सिर और पैर में चोट लगी है. घटना के बाद दोनों घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों ने बताया कि वे दोनों देवघर से जलार्पण कर लोग लौट रहे थे. इसी बीच यह घटना घट गई. दोनों लोहरदगा जिले के भंडरा के रहने वाले हैं. यह">https://lagatar.in/giridih-self-in-the-development-of-third-and-village-important-contribution-of-baldev-sao-babulal/">यहभी पढ़ें : गिरिडीह : तिसरी व गावां के विकास में स्व. बलदेव साव का अहम योगदान- बाबूलाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment