Giridih : गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के चिरुआ गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. स्कूल से घर लौट रही दो बच्चियां खेलते-खेलते गांव के एक पुराने कुएं के पास पहुंच गईं. अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों कुएं में गिर गईं. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के पुराने और जर्जर कुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment