स्विफ्ट डिज़ायर कार से लेकर जा रहे थे नकली शराब की खेप
Tisari(Giridih) : जिले की तिसरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गुमगी से बीती शाम महाराष्ट्र नंबर की सफ़ेद स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी से रॉयल लेयर नामक 12 पेटी नकली विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार दोनों तस्कर दीपक कुमार व आनंद कुमार धनवार थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि उक्त दोनों व्यक्ति MH-04DR-4885 नंबर की सफ़ेद स्विफ्ट डिज़ायर कार से धनवार से अवैध विदेशी शराब लेकर तिसरी की ओर आ रहे थे. तभी एसआई अभिमन्यु परिहारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमगी स्थित पुराने पुल से तस्करों को धरदबोचा साथ ही शराब और वाहन को जब्त कर थाना ले आई. तिसरी पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 56/23 दर्ज कर गिरफ्तार आनंद और दीपक कुमार को जेल भेज दिया.तिसरी - चंदौरी में कई शराब माफिया सक्रिय
तिसरी में भी अवैध शराब से जुड़े कई धंधेबाज सक्रिय हैं. प्रखंड के खटपोंक, उज्बे, कुण्डी, बिरनी, थानसिंहडीह आदि सीमावर्ती इलाकों से अवैध शराब की खेप बिहार तक पहुंचाई जाती है. इस कारोबार में तिसरी और चंदौरी के कई गुर्गे शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=703459&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : बच्चों की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment