Search

गिरिडीह : नक्सली होने की आशंका पर दो संदिग्ध पुलिस हिरासत में

Giridih : जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से 02 फरवरी को पुलिस और सीआरपीएफ नक्सली होने की आशंका पर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. फिल्हाल पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

         पुलिस और सीआरपीएफ चला रही सर्च ऑपरेशन

बताया जाता है कि शीर्ष माओवादी नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया था.  इस बीच गिरिडीह जिले में एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की कई टीमें नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जिसमें पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है. कुछ दिन पूर्व नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के तीन आरोपियों को जेल भेजा गया. हथियार के साथ तीन नक्सली को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.  मंगलवार 1 फरवरी को मधुबन थाना क्षेत्र स्थित पारसनाथ पहाड़ के तराई इलाकों में पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.  सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली होने की आशंका पर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

  दोनों संदिग्धों पर कृष्णा हांसदा गिरोह से संबंध का संदेह

सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिये गए दोनों संदिग्ध 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है और पिछले दिनों विस्फोट कर मोबाइल टावर, पुल उड़ाने की घटना में शामिल रहा है.  हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.  हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों में पहला पीरटांड़ थाना क्षेत्र के भारती चलखरी निवासी हेमलाल महतो का पुत्र पंकज महतो और दूसरा मधुबन थाना क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी स्व सुकर किस्कू का पुत्र एटवारी किस्कू शामिल है. पंकज महतो के पिता हेमलाल महतो हाल ही गठित बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति में पीराटांड़ प्रखंड के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इस पूरे मामले में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : दुमका">https://lagatar.in/dumka-chief-minister-hemant-soren-reached-gandhi-maidan-to-take-stock-of-the-preparations-for-the-43rd-foundation-day-celebrations-of-jmm/">दुमका

: झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांधी मैदान पहुंचे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp