Giridih : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया गांव से पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार कर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है. प्रतिबिम्ब पोर्टल पर 10 जनवरी को मिली सूचना के आधार पर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने डीएसपी (साइबर) आबिद खन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. टीम ने महदैया गांव में छापेमारी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में युवकों ने अपना अपराध कबूल लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन व पांच सिम जब्त किए हैं. गिरफ्तार युवकों का नाम पंकज कुमार मंडल व राजेंद्र कुमार उर्फ राजू अंसारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंकज पूर्व में साइबर कांड 37/23 व 29/24 में जेल जा चुका. वहीं, राजू के खिलाफ रायपुर थाने में शिकायत दर्ज है. छापेमारी में आबिद खॉ, रामेश्वर भगत, पुनीत गौतम, गुंजन कुमार, संजय मुखियार, तेजनारायण प्रसाद, भूपाल मंडल व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment