Search

गिरिडीह : दो युवक मवेशी चोरी करते पकड़े गए, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

  • पुलिस ने आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया
  • दोनों आरोपियों से थाने में पूछताछ कर रही पुलिस

Giridih :  जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के हरलाडीह गांव में शुक्रवार देर रात मवेशी चोरी की एक बड़ी कोशिश को ग्रामीणों की तत्परता ने नाकाम कर दिया. दो युवक एक कार में मवेशी लादने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.

 

ग्रामीणों ने चोरों को बांधकर मारा

ग्रामीणों को गांव में रात के वक्त संदिग्ध गतिविधियों को देखकर अंदेशा हुआ. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दो युवक एक मवेशी को जबरन कार में डालने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बिना देर किए दोनों को घेरकर पकड़ लिया.

 

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दोनों युवकों को रस्सियों से बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी. चोरी के लिए इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया गया. कार की तलाशी लेने पर चोरी में उपयोग की जाने वाली रस्सियां और अन्य उपकरण भी बरामद हुए.

 

पुलिस ने आरोपियों को ग्रामीणों से छुड़ाया 

घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस दोनों को अपपने साथ थाना ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है. इधर ग्रामीणों ने इलाके में लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और सड़क जाम कर दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp