Giridih: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई . घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया. मृतकों की पहचान गिरीडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा निवासी रोहित कुमार महतो और बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र के बराय पलामू निवासी जितेंद्र महतो के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिश्ते में जीजा साल थे. दोनों एक ही बाइक में सवार थे. जिस जगह घटना हुई वहां लगातार घटना होती रहती है. अब तक कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. इसे लेकर लोगों द्वारा प्रशासन से हमेशा ब्रेकर लगाने की मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक ब्रेकर नहीं देने के कारण लोग आक्रोशित हो गये. स्थानीय लोगों ने डुमरी पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु बगोदर से गिरिडीह लौट रहे थे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों द्वारा उन्हें बैरंग वापस लौटने को विवश कर दिया गया.
सड़क जाम को देखते हुए वे गिरिडीह की ओर रवाना हो गये. इस दौरान एसपी अमित रेणु ने डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार को कई निर्देश दिये. वहीं घटना की सूचना पर डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू भी घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. सड़क जाम कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आक्रोशित लोगों को शांत कर सड़क जाम से हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज : कालाजार जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर सिविल सर्जन ने किया रवाना