Jamua (Giridih) : जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी के एक युवक की हत्या की नियत से आए 6 लोगों में से 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से देसी कट्टा व 2 बाइक जब्त कर लिया है. यह जानकारी जमुआ थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि रांगामाटी निवासी मणिलाल वर्मा को जान से मारने के लिए 6 युवक आए थे. गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापामारी कर दो युवकों को दबोच लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मणिलाल वर्मा के भाई इंद्रदेव वर्मा की लिखित शिकायत पर जमुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों का नाम रितेश कुमार पांडेय व अनिमेष पांडेय है. दोनों चुंगलो के रहने वाले हैं. उन्हें जेल भेज दिया गया. फरार हुए युवकों में सचिन मंडल, नीरज मंडल, आकाश मंडल व आयुष मंडल शामिल हैं. सभी चुंगलो के रहने वाले हैं. छापेमारी टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई धीरेंद्र कुमार, सोमा, एएसआई राजेश कुमार साव व अन्य जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : जीवन">https://lagatar.in/you-must-set-a-goal-in-life-there-is-no-alternative-to-hard-work-babulal-marandi/">जीवन
का लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं: बाबूलाल मरांडी
Leave a Comment