Search

गिरिडीह : चाचा ने भतीजे के साथ की मारपीट, कंधा तोड़ा

Giridih : तीसरी प्रखंड के भंडारी गांव में 25 सितंबर को चाचा और भतीजे के आपसी विवाद में चाचा ने भतीजा की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में भतीजे के कंधे की हड्डी टूट गई. चाचा सुरेश सिंह और भतीजा सुरेंद्र सिंह के बीच जमीन का विवाद है. रविवार को दोनों में तू- तू, मैं-मैं के बाद नौबत हाथापाई होने लगी. भतीजा ने कहा कि सुरेश सिंह ने पीछे से कंधे पर वार कर दिया. इसमें कंधे की हड्डी टूट गई है.  सुरेश सिंह ने कहा कि यह सारा आरोप बेबुनियाद है. उसने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. भतीजे को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-relationship-made-with-woman-on-the-pretext-of-job-victim-wandering-for-justice/">

धनबाद :  नौकरी का झांसा देकर महिला से बनाया संबंध, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp