Search

गिरिडीह : जिले के 2433 आंगनबाड़ी केंद्रों में वैक्सिनेशन शुरू

Giridih : जिले के 2433 आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को कोरोना वैक्सिन लगने शुरू हो गए हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की 250 टीमें गठित की गई है. ये टीम घर-घर जाकर 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को वैक्सिन लगा रही है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार जिले के 13 प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वैक्सिनेशन चल रहा है. प्रखंडवार वैक्सिन केंद्र के आंकड़ें ये हैं- बेंगाबाद प्रखंड- 160 आंगनबाड़ी केंद्र, गांडेय प्रखंड 187, पीराटांड- 128, डुमरी- 228, बगोदर- 156, सरिया- 145, बिरनी- 191, धनवार- 264, गावां- 134, तिसरी- 99, देवरी- 182, जमुआ- 222, गिरिडीह शहरी क्षेत्र- 118, गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र- 219. 1 लाख 75 हजार किशोर व किशोरियों को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि जिले में करीब 1 लाख 75 हजार किशोर व किशोरियों को वैक्सिन लगाने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना चाहता है. इसे ध्यान में रखकर ही 250 टीमें गठित की गई है. उन्होंने अब तक वैक्सिन का एक भी डोज नहीं लगवा चुके लोगों से जल्द वैक्सिन लगवा लेने की अपील की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=210927&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : बिजली कटौती से उबाल, जेएमएम ने दी आंदोलन की चेतावनी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp