Search

गिरिडीह : वेंडर जोन में शिफ्ट होने को सब्जी विक्रेता तैयार नहीं, निगम बेबस

Giridih : सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाकर सब्जी बेचने से जाम लगती है. जाम से निजात तभी मिलेगी जब सब्जी विक्रेता सड़क किनारे दुकान नहीं लगाएंगे. जाम से निजात पाने के लिए इन सब्जी विक्रेताओं को वेंडर जोन में दुकान आवंटित किए गए हैं. विक्रेताओं को चाभी भी सौंप दी गई है. बावजूद इसके सब्जी विक्रेता दुकानों में शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. सड़क जाम की समस्या बदस्तूर जारी है. नगर निगम इनके आगे बेबस है. सब्जी विक्रेता स्टेशन रोड, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक समेत अन्य जगहों पर सड़क किनारे दुकान लगाते हैं. नगर निगम के प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने बताया कि जाम से निजात पाने के लिए दो वेंडर जोन हुट्टी बाजार और बभनटोली में सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया है. दोनों मार्केट में करीब एक सौ सब्जी विक्रेताओं का निबंधन हुआ है. चाभी सौंपने के साथ-साथ निगम ने सभी को आईकार्ड भी जारी किया है. सब्जी विक्रेता वहां जाने को तैयार नहीं है. सब्जी विक्रेताओं के अपने राग वेंडर जोन में शिफ्ट नहीं होने के पीछे सब्जी विक्रेताओं के अपने राग हैं. सब्जी विक्रेता संघ के मोहम्मद फिरोज ने बताया कि शहर में करीब एक हजार सब्जी विक्रेता हैं. दुकान सिर्फ एक सौ सब्जी विक्रेताओं को आवंटित किया गया है. इस स्थिति में कोई कैसे शिफ्ट करेगा? दोनों मार्केट (वेंडर जोन) मुख्य बाजार के किनारे स्थित है. लोकेशन को देखते हुए वहां शिफ्ट होने में जोखिम है. कोई सब्जी विक्रेता वहां शिफ्ट होकर जोखिम नहीं मोल लेना चाहता. प्रशासन से ली जाएगी मदद प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने बताया कि फुटपाथ के सब्जी विक्रेताओं को वेंडर जोन में शिफ्ट होना ही पड़ेगा. समझाने के बाद भी वे लोग शिफ्ट होने को तैयार नहीं है. इसके लिए प्रशासन की मदद ली जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=393273&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : पोलियो अभियान को लेकर 20 अगस्त को सदर अस्पताल में कार्यशाला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp