Search

गिरिडीह : गावां सीओ ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त

Gawan (Giridih) : गावां के सीओ अविनाश रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान सीओ ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. ट्रैक्टर सकरी नदी से बालू लोड कर तिसरी प्रखंड की ओर जा रहा था. इस दौरान गश्ती पर निकले सीओ ने हड़हड़ा के समीप ट्रैक्टर को पकड़ लिया. मौका पाकर चालक फरार हो गया. सीओ ने कहा कि अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/the-suspense-of-matriculation-and-intermediate-exams-in-jharkhand-ends-exams-will-be-held-on-time/">झारखंड

में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का सस्पेंस समाप्त, तय समय पर होगी परीक्षा!
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp