Gawan (Giridih) : महाकुंभ नहाने प्रयागराज गए गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी सतीश कुमार की अचानक मौत हो गई. वह माल्डा हीरो शोरूम के सामने चाय, मिठाई आदि की दुकान चलाते थे. रविवार को महाकुंभ में स्नान के बाद अचानक वह चक्कर खाकर गिर गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सोमवार को उनका शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन की तिथि बढ़ी