Dumri (Giridih) : निमियाघाट थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ के पास एनएच पर ग्रामीणों ने शनिवार की अहले सुबह 45 मवेशियों से लदे कंटेनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पंचायत के मुखिया ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे वे क्षेत्र में टहल रहे थे. तभी एनएच पर खड़े कंटेनर पर उनकी नजर पड़ी. टायर पंक्चर हो जाने के कारण कंटेनर रोड पर खड़ा था. वाहन के पीछे से आवाज आ रही थी. संदेह होने पर वह ग्रामीणों के साथ वाहन के समीप गए, तो पता चला कि कंटेनर में पशु लदे हैं.
उन्होंने इसकी सूचना निमियाघाट थाना प्रभारी, डुमरी एसडीपीओ व जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी को दी जिप सदस्य के साथ भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. तभी पुलिस भी पहुंच गई और कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. जिप सदस्य ने पुलिस शासन से सक्रियता बढ़ाते हुए पशुओं की तस्करी पर रोक लगाने और गो हत्या बंद कराने की मांग की. मौके पर मुखिया भुनेश्वर साव, अरुण साव, राजेश कुमार, शम्मी कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड के निजी कंपनियों में 53 हजार स्थानीय को मिली नौकरी, 1.93 लाख हैं बाहरी