Giridih : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से हाथियों का झुंड गिरिडीह जिले में घरों और फसलों को नष्ट कर रहा है. स्थानीय नेता और ग्रामीण इन हाथियों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग कर रहे है. राजदहधाम के अर्जुन साव ने बताया कि हाथियों का झुंड लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
इस क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. यहां के मंदिरों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. राम जानकी मंदिर की पुजारिन बसंती देवी ने कहा कि हाथियों ने मंदिर के चहारदीवारी और छत को भी तोड़ दिया है. अर्जुन यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
हाथियों ने कई लोगों कुचलकर मार डाला
गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडींह,निमाटांड़ और राजदहधाम गांवों के लोग हाथियों से काफी भयभीत है. हाथियों के झुंड ने इन गावों में काफी नुकसान पहुँचाया है. निमाटांड़ गांव में अप्रैल महीने में भी हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था. हाथियों ने अजय शर्मा को कुचल कर मार डाला था. हाथियों के उत्पात से स्थनीय लोग काफी भयभीत और सहमे हुए है.
जंगली हाथियों ने गांव के घरों को भी तोड़ा
हाथियों ने राजदहधाम में मंदिर, चहारदीवारी और पुजारी के मकान को काफी नुकसान पहुँचाया है. वहीं नावाडीह गांव निवासी अर्जुन यादव का परिवार भी हाथियों से भयभीत है. अर्जुन यादव के घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया है. वहीं खते में लगे फसलों को भी हाथियां खा गये.
Leave a Comment