Search

गिरिडीह : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 986 मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग

Giridih : गिरिडीह (Giridih) पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शुक्रवार 27 मई को जिले के 986 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने उग्रवाद प्रभावित बगोदर प्रखंड स्थित स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने वज्रगृह, मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गए सीसीटीवी का भी निरीक्षण किया.  डीसी ने कहा कि बज्रगृह की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. मतगणना स्थल के पास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश सहित उम्मीदवारों के आने-जाने के रास्तों को भी चिन्हित किया गया है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुड़गुड़ियाटांड़ मतदान केंद्र एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोंदलो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया. आज सभी बूथों पर चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदाता कतारबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने मतदाताओं से अपील की कहा है कि मतदाता मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक तय है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-criminals-fired-on-bus-owner-narrowly-escaped/">गिरिडीह

: बस मालिक पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/giridih-criminals-fired-on-bus-owner-narrowly-escaped/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp