दोपहर 1:00 बजे तक 531 वोट पड़े, कुल वोटर हैं 796
Giridih. : गिरिडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. दोपहर 1:15 बजे तक कुल 531 वोट डाले जा चुके हैं. मतदान काफी तेज गति से जारी है. विदित हो कि अपराहन 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. एक घंटा विश्राम के बाद 4:00 बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी. देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की संभावना जताई गई है. इधर संघ चुनाव को लेकर संघ भवन में काफी चहल-पहल है. मतदान के आखिरी पल में भी उम्मीदवार मतदाताओं को केंद्र तक वोट डालने को लेकर प्रेरित करते देखे गए. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तक ही करीब 70% मतदान हो चुका है. विदित हो की अधिवक्ता संघ चुनाव में 796 मतदाता हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=733903&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : बूटबरिया के प्रवासी मजदूर प्रेम बास्के का शव घर पहुंचा [wpse_comments_template]
Leave a Comment