Giridih : झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से मंगलवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा शिविर लगाया गया. शिविर में प्रखंडों से आए 25 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया. वहीं, 15 बच्चों को यूडीआईडी प्रमाणपत्र दिया गया. मेगा शिविर का उद्देश्य दियांग बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना था. शिविर में गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, डालसा सचिव, डीईओ, डीएसई, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, नीति आयोग के ब्लॉक फेलो, डीसीपीयू काउंसिलर आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : हिमंता ने कहा, मैं पक्षपात करुंगा… मियां मुस्लिमों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Leave a Reply