सदर अस्पताल में जारी है चिकित्सा, हालत खतरे से बाहर
Giridih : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के हथगोला गांव में 22 जुलाई को पटवन के दौरान करंट लगने के बाद कुआं में कूदने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हथगोला गांव का मुरली महतो शनिवार की सुबह खेत में पटवन कर रहा था. पटवन के दौरान बिजली तार छू जाने से युवक को जोर का झटका लगा. करंट से बचने के लिए युवक ने पास के कुएं में छलांग लगा दी. करंट से तो युवक बच गया पर कुएं में छलांग लगाने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया. इस हादसे में युवक को गहरी चोटें लगीं हैं. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=706950&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह में बिजली का तार टूटकर गिरा, एक की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment