Giridih : जिले के नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग 22 साल पुरानी है. इस मांग को लेकर प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति लगातार आंदोलन भी कर रही है. जमुआ प्रखंड के पूर्वी भाग में नवडीहा स्थित है. यहां से प्रखंड मुख्यालय की दूरी करीब बीस किलोमीटर है. जमुआ प्रखंड में कुल 42 पंचायत हैं. जमुआ, देवरी और बेंगाबाद प्रखंड के 17 पंचायतों को मिलाकर नवडीहा प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है. जिन पंचायतों को शामिल कर प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है वे निम्न हैं- जमुआ प्रखंड के नवडीहा, कुरहोबिंदो, मलुआटांड़, चिलगा, धर्मपुरा, चोरगत्ता, सियांटांड़, गोरो, चितरडीह, लताकी, मेढ़ोचपरको. बेंगाबाद प्रखंड के बदवारा, ओझाडीह व छोटकी खरगडीहा. देवरी प्रखंड के सांखो व दिघी पंचायत. समिति के महासचिव शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्ष 2000 के जनवरी से नवडीहा को प्रखंड बनाने की मांग हो रही है. इस मांग को लेकर 22 वर्षो से लगातार आंदोलन जारी है. वर्ष 2001 के मार्च महीने में तत्कालीन विधायक विधायक बलदेव हाजरा ने विधानसभा में नवडीहा को प्रखंड बनाने का सवाल उठाया था. उसके बाद विधायक चंद्रिका महथा और विधायक केदार हाजरा ने भी विधानसभा में इस सवाल को रखा. इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों की मांग मानी नहीं गई. उन्होंने बताया कि नवडीहा को प्रखंड बनाने से इस क्षेत्र की जनता को काफी फायदा होता. नवडीहा में 1982 में सहायक थाने (ओपी) की स्थापना हुई थी. नवडीहा में प्लस टू उच्च विद्यालय भी है. समिति के सचिव ओम प्रकाश महतो ने बताया कि इस मांग को लेकर आगामी 23 मार्च को गिरिडीह अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. नवडीहा प्रखंड बनने की अर्हता रखता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270718&action=edit">यह
भी पढें : गिरिडीह : हेमंत सोरेन सरकार की सभी वर्गों पर नजर- विधायक [wpse_comments_template]
गिरिडीह : आखिर कब बनेगा नवडीहा प्रखंड, 22 वर्ष पुरानी है मांग?

Leave a Comment