Gandey (Giridih) : राज्य की 20 से 50 वर्ष की महिलाओं को भले ही मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महीने 2500 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन, गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड की विधवाओं को पिछले चार महीने से विधवा पेंशन नहीं मिली है. ये महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गई हैं. प्रखंड के हडमाडीह गांव की सुराजमुनि किस्कू, शोभा देवी, छोटकी देवी, शिबूदी किस्कू, महामुनि मरांडी व सुखी मरांडी ने बताया कि पिछले चार महीने से उन्हें विधवा पेंशन की राशि नहीं मिली है. वे पेंशन के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं. लेकिन सरकारी कर्मचारी सही जवाब नहीं दे रहे हैं.
बताया जाता है कि गांडेय प्रखंड ही नहीं जिले की सैकड़ों महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ पिछले चार महीने से नहीं मिल है. इस संबंध में गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने बताया कि फिल्हाल विधवा पेंशन के लिए राशि उपलब्ध नहीं है. आवंटन आते ही सभी लाभुकों को पेंशन की राशि भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : भगवा ड्रेस, हाथों में रुद्राक्ष, महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंची ममता कुलकर्णी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3