Search

गिरिडीह : महिला अस्पताल में भर्ती, पति पर लगाया जहर देने व मारपीट करने का आरोप

Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो निवासी योगेन्द्र साव की पुत्री रेणु देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति रांगामाटी निवासी संतोष साव पर जहर खिला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह बीते 11 वर्ष से अपनी बेटी के साथ मायके कुलगो में रह रही है. 15 मार्च को वह मछली लाने डुमरी चौक गई थी. वहां पति से उसकी मुलाकात हो गई. उसने बेटी के लिए लड़का देखने की बात कह कर उसे जैनामोड़ ले गया और आइसक्रीम में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, जिससे वह मुर्छित हो गई. पति ने उसके साथ मारपीट भी की और घुटवाली पुल के पास उसे फेंक कर भाग गया. स्थानीय लोग उसे रेफरल अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp