Giridih : जिले के धनवार थाना इलाके के अम्बाटांड़ (पलंगी) गांव में गुरुवार देर रात एक महिला की तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी गई. महिला की पहचान 62 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है, जो स्थानीय गंगा सिंह की पत्नी थीं. अपराधियों ने महिला पर धारदार तलवार से वार किया, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात महिला अपने घर पर अकेली थीं, तभी हमलावरों ने घर में घुसकर उनके गर्दन पर धारदार तलवार से वार किया. इस हमले में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना एसपी और एसडीपीओ को दी. सूचना मिलते ही, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अलावा धनवार, घोडथम्भा, जमुआ और हीरोडीह की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने मृतका के धड़ को बरामद कर लिया था और बाद में जांच के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उनका सिर भी बरामद हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Leave a Comment