Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में करंट लगने से एक महिला झुलस गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया कि पांडेयडीह निवासी दिलीप यादव की पत्नी रिंकू देवी गुरुवार को घर के बाहर खड़ी थी. तभी सामने से गुजरा मेन लाइन के तार का टोका नीचे गिर गया. वह तार को हाथ से हटाने लगी, जिससे करंट का जोरदार झटका लगा और वह झुलस गई. परिजन उसे तुरंत गावां सीएचसी ले गए, जहां डॉ काजिम खान ने उसका इलाज किया. घायल महिला अभी सीएचसी में भर्ती है.
यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने दोस्त की नई महिंद्रा थार पर दिया ऑटोग्राफ, आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ